PC: tv9hindi
आज के समय में अवैध रिश्तों से जुड़े कई मामले देखने को मिलते हैं और अक्सर लोग अपने इन नाजायज रिश्तों को छिपाने के लिए जुर्म भी कर बैठते हैं। . ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है। यहां एक पति का अपनी चेचरी साली से अवैध संबंध था और जब इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को हुई और उसने विरोध किया तो पति ने उसे जान से ही मार डाला।
मामला मोहनलालगंज इलाके का है। दड़ाईन मजरा मोहद्दीनपुर में संजय अपनी पत्नी सविता के साथ रहता था। सोमवार शाम को पूरनपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे सविता का शव मिला। पुलिस ने जांच की तो उसकी हत्या में उसके पति का ही हाथ होने की बात सामने आई। सविता के पिता राम नरेश ने मामले में पति संजय, देवर अजय और सास-ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पत्नी को तांत्रिक के पास ले गया था पति
पुलिस ने जब आरोपी संजय से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बताई। संजय ने बताया- साहब, मैं चचेरी साली के साथ एक रात सोना चाहता था और उसके साथ संबंध भी बनाना चाहता था लेकिन इस बारे में सविता को पता चल गया। वो इसे लेकर मुझसे बहुत लड़ती थी। रोज घर में कलेश हो रहा था। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न सविता को ही रास्ते से हटा दूं। फिर मैं साली के साथ संबंध बना पाउँगा। योजना के तहत सोमवार को दवाई दिलाने के बहाने माइन सविता को घर बुलाया और गोसाईंगंज के एक तांत्रिक के यहां ले गया। वापस लौटते समय पूरनपुर गांव के पास पत्थर से सविता के सिर पर वार कर दिया। इस से वह घायल हो गई और जमीन पर गिर गई। बाद में मैंने उसकी साड़ी से उसका गला घोंठ दिया।
20 फीट नीचे फेंका पत्नी का शव
हत्या करने के बाद उसने अपने पत्नी के शव को किसान पथ के किनारे 20 फीट नीचे खाई में फेंक दिया। पुलिस उसे मौके पर ले गई। वहां घटना में प्रयोग किया गया खून से सना पत्थर बरामद हुआ।
तांत्रिक की भूमिका की हो रही जांच
आरोपी पति संजय ने पुलिस को बताया कि वो सविता को तांत्रिक के पास ले गया था। इस एंगल की भी जांच हो रही है कि वह अपनी पत्नी को तांत्रिक के पास क्यों ले गया था।
You may also like
रात को पति से बोली पत्नी- अब सो जाओ ना, फिर अपने आशिक को मिलाया फोन, कहा- आ जाओ वह सो गए हैं ˠ
दोस्तों की चुपड़ी-चुपड़ी बातों में फंस गया 19 साल का लड़का, बोले गुटखा खाएगा….. फिर 5 महीने तक पुलिस को बनाते रहे पागल ˠ
जम्मू-कश्मीर: जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाएं पाकर राहत महसूस कर रहे बारामुला के निवासी
WhatsApp फोटो स्कैम: एक फोटो से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें कैसे बचें
रेलवे अफसर की बेटी के खोये जूते… महीनों तक ढूंढती रही पुलिस, पता है कहां मिले? सुनकर हैरान रह जाएंगे ˠ